प्रयागराज: राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के बेटे समेत पांच आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख कर दी गई है। डीजीपी डीएस चौहान ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटा असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और सब्बीर पर इनाम की राशि 50-50 हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दिया है। जो भी इनकी जानकारी देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बता दें कि शूटआउट के दसवें दिन बाद भी अभी तक इन आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें 6 राज्य के 50 जिलों में छापेमारी कर रही हैं। मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी जारी है। झारखंड, बिहार और हैदराबाद में भी छापेमारी चल रही है। उधर अतीक के गुर्गों पर बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है।

गौरतलब है कि अभी तक इस हत्याकांड मामले में एक आरोपी अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुका है, जबकि मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी सआदत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *