नोएडा: हाल के वर्षों में पूरे प्रदेश में कई पुराने शहरों के नामों में बदलाव किए गए हैं। वहीं देश में कई सड़कों के भी नामों को बदला गया है। ऐसे में नोएडा का एक मुख्य मार्ग का नाम भी अब बदलकर रामनाथ गोयनका के नाम पर किया जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में अमलताश मार्ग का नाम विख्यात पत्रकार रामनाथ गोयनका के नाम पर रखने जा रहा है। इसकी सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से भी की गई थी।

दरअसल नोएडा सेक्टर 12/22 चौक से लेकर डीएनडी को जाने वाली अमलताश मार्ग नोएडा की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। लाखों सवारियां रोज यहां से दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करती हैं। लगभग तीन दशक पहले इसका नाम अमलताश मार्ग रखा गया था। नोएडा अथॉरिटी की योजना थी कि इस सड़क पर अमलताश के पेड़ लगाए जायेंगे जिस कारण ही इसका नाम अमलताश मार्ग रख गया था। लेकिन अब इसका नाम बदला जा रहा है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *