गोरखपुर : फल मंडी रोड स्थित बेतियाहाता में माफिया अजीत शाही के कब्जे वाले मैरेज हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। मैरेज हाउस में बनाए गए कमरे, रसोई, शौचालय और स्नानघर को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। वहीं चारदीवारी तोड़कर पूरी जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के टॉप 10 सूची में शामिल माफिया अजीत शाही पर रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में जाकर धमकाने और रंगदारी मांगने के बाद केस दर्ज किया गया था। पुलिस का दबाव बढ़ने पर माफिया ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।
अब पुलिस की नजर उसके अतिक्रमण वाले मकान के हिस्से पर है। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।