लखनऊ : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक अधिवक्ता और आरएसएस के स्वयंसेवक ने गोमती नगर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।

https://twitter.com/nehafolksinger/status/1676820713905471488

दरअसल, गोमती नगर के विश्वास खंड इलाके में अधिवक्ता और आरएसएस के स्वयंसेवक अनघ शुक्ल रहते हैं। उनके अनुसार लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ट्विटर अकाउंट से एक विवादित ट्वीट पोस्ट किया गया था। इसमें आरएसएस की ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करता दिखाई पड़ रहा है।

इसे लेकर शनिवार को उन्होंने गोमती नगर थाने में नेहा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय का कहना है कि जांच के लिए साइबर क्राइम सेल से मदद ली जा रही है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *