लखनऊ : शासन ने दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक पुनीत द्विवेदी को परिसहाय राज्यपाल के पद पर तैनात किया गया है। आकाश पटेल को परिसहाय राज्यपाल पद से हटाकर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबद्ध किया गया है।
उधर, शासन ने शाहजहांपुर के एडीएम, वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन सिंह को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नियंत्रक प्राधिकारी की ओर से त्रिभुवन का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए और तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाए।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।