लखनऊ: दक्षिण सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकांत तीन दिनों की यूपी दौरे पर हैं। आज उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। ये मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान रजनीकांत ने बताया कि रविवार को वह अयोध्या जाएंगे और भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। इसके अलावा आज शाम को वह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ अपनी फिल्म जेलर देखेंगे।
अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। लोगों को ये काफी पसंद आ रही है। फिल्म के शोज हाउस फुल चल रहे हैं, जिसे लेकर रजनीकांत बेहद खुश हैं। रजनीकांत से जब ये पूछा गया कि आप लखनऊ आएं हैं क्या आप रामलला के दर्शन भी करने जाएंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां मैं कल (रविवार को) वहां जाऊंगा। अभिनेता ने कहा कि अयोध्या जाने का उनका कल का प्लान हैं।
पत्रकारों ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर सवाल किया और पूछा कि वो उनसे किन मुद्दों को लेकर बात करेंगे क्या वो फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कहेंगे। इस पर रजनीकांत ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। वो सिर्फ सीएम योगी को अपनी फिल्म दिखाएंगे। रजनीकांत लखनऊ के ताज होटल में ठहरे हुए हैं। ऐसे में यहां के लोगों में अपने फेवरेट एक्टर को लेकर भी खासा क्रेज देखा जा रहा है। उनकी फिल्म का काफी अच्छी रिव्यू आ रहा है, इस पर रजनीकांत ने सभी को शुक्रिया कहा।
अभिनेता रजनीकांत आज शाम सात बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो मुख्यमंत्री के साथ अपनी फिल्म जेलर देखेंगे। इसके बाद रविवार को वो लखनऊ से अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। रजनीकांत शुक्रवार शाम को लखनऊ पहुंचे थे और रविवार तक यूपी में रहेंगे। हालांकि अयोध्या के साथ उनके मथुरा और काशी जानें की भी चर्चा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।