नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में 59 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया। वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का सफाया करने का इनाम पाकिस्तान को रैंकिंग में मिला। बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस समय आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में एशियाई टीमों का जलवा है।

पाकिस्तान की टीम 23 मैचों में 118 रेटिंग अंक के साथ पहले वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर विराजमान हो गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही मैचों में 118 रेटिंग अंक हैं लेकिन वह दूसरे नंबर पर खिसक गया है। दशमलव की गणना में पाकिस्तान टीम कंगारुओं से आगे है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की टीम है जिसके 113 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान को नंबर वन पर बने रहने के लिए एशिया कप खिताब जीतना होगा। तभी पाक टीम लंबे समय तक शीर्ष स्थान बरकरार रख सकती है।

इसे भी पढ़ें– प. बंगाल में धमाका, 7 लोगों की मौत

दूसरी ओर, आईसीसी की टेस्ट और टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा है। भारतीय टीम 29 मैचों में 118 रेटिंग अंक के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। टी20 रैंकिंग में भी भारत पहले नंबर पर है। भारतीय टीम 49 मैचों में 264 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टॉप पर है। इस लिस्ट में इंग्लैंड दूसरे वहीं न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *