गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई के घायल होने की खबर भी है। ये बहुमंजिला बिल्डिंग गौर सिटी एक मूर्ति चौक के पास बन रही है। इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा आम्रपाली बिल्डिंग में हुआ है। यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। हादसे के बारे में और जानकारी देते हुए डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमारी टीम शहर के अस्पताल में मौजूद है। हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद हैं। अभी वहां कोई भी फंसा हुआ नहीं है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अधिकतर बहुमंजिला इमारतें हैं। पिछले कुछ समय में यहां पर लिफ्ट को लेकर कई तरह की शिकायतें भी सामने आई हैं। कभी किसी जगह पर लिफ्ट फंस जाती है तो कहीं इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं। ऐसे में सोसाइटी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि हर महीने चार्ज लेने के बावजूद लिफ्ट की मेंटेनेंस ठीक से नहीं की जाती है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।