दरअसल, लालगढ़ से गुवाहाटी के बीच चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस गत शनिवार को शाम करीब छह बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन पहुंचने से पहले ही जीआरपी की टीम स्लीपर कोच एस-4 के सामने पहुंच चुके थे। ट्रेन के रुकते ही जीआरपी जवान अंदर गए और शौचालय को तोड़ा, जिसके अंदर से सैन्यकर्मी का शव निकाला। चारबाग जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि ईश्वरीय प्रसाद शर्मा (35) सेना में कुक थे। उनकी पोस्टिंग भटिंडा में थी। वह अवध आसाम एक्सप्रेस से गुवाहाटी जा रहे थे, जहां से उन्हें आगे शिलांग जाना था। उनके पास जो टिकट मिला, वह वेटिंग का था।
शनिवार को सूचना मिली थी कि एस-4 बोगी को शौचालय अंदर से बंद है, जिसमें उनके होने की बात बताई जा रही थी। ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जीआरपी ने शौचालय खुलवाया तो उसमें ईश्वरीय प्रसाद शर्मा का शव मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रविवार को सेना से पहुंचे लोग शव ले गए। यात्रियों के अनुसार उन्होंने गाजियाबाद से पहले खुद को शौचालय में बंद कर लिया था। जब शौचालय नहीं खुला तो उसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद चारबाग पहुंचने पर ट्रेन के शौचालय को खुलवाया गया, जिसमें शव मिला।
ईश्वरीय प्रसाद शर्मा के शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। इतना ही नहीं मौत की वजह भी स्पष्ट नहीं दिखती। ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।