लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में 15 फरवरी से राज्य में उच्च शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए कोविड 19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उच्च शिक्षा के सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ही प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था। वहीं अब इन संस्थानों को दोबारा से खोला जा रहा है।