लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने एक बार फिर नया आदेश सुनाया है। योगी सरकार के नए आदेश के अनुसार अब प्रदेश में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। हालांकि योगी सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि पहले से तय परीक्षाएं होती रहेंगी। इस दौरान जरूरत के हिसाब सेे शिक्षक और अन्य स्टाफ को बुलाया जा सकता है।
प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
कोचिंग सेंटर भी बंद रहें।
इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
बता दें कि राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने टीम 11 के साथ कोविड मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की भी समीक्षा की। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि रविवार से टीका उत्सव की शुरूआत हुई है। ऐसे में प्रदेश में 6 हजार केन्द्रों पर टीकाकरण का काम जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 85 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।