वाराणसी: पूरे देश में कोरोना के संक्रमण की स्थित भयावह होती जा रही है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। इसी बीच वाराणसी के कमिश्नर और डीएम ने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आएं और अपने घरों पर ही रहें।
*वाराणसी जिले में आगमन हेतु जिला प्रशासन की एडवाइजरी*
देश विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी ना आये।
— DM VARANASI (@Varanasi_DM) April 14, 2021
बता दें कि वाराणसी के कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शनार्थ आने वाले भक्तों का 3 दिन पहेल का कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। बिना रिपोर्ट के आने वालों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जारी आदेश में कहा है कि देश-विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी ना आएं।
दरअसल, इन दिनों वाराणसी में कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार सुबह वाराणसी में 828 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 9607 लोग इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं अभी तक आधिकारिक तौर पर 405 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है।