बांदा: जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पंचायत चुनाव के संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने सीएम योगी से मांग की है कि यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। विधायक का मानना है कि इन दिनों जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पंचायत चुनाव को कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए।
विधायक द्वारा सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस समय कोविड-19 के संक्रमण की व्यापकता सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है। काफी तेजी और बड़े पैमाने पर लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही जान के खतरे का कारण बन रही है। जनमानस में दहशत का वातावरण है। ऐसे में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं।
विधायक ने लिखा है कि अभी प्रदेश में दो चरण के मतदान बाकी हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव के प्रत्याशी दिन-रात समर्थकों सहित गांवों के अंदर व बाहर गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं। इससे सामाजिक दूरी पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। वहीं पंचायत चुनाव की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम से अपील की है कि जनहित में कोरोना के इस विकराल रूप को देखते हुए पंचातय चुनाव तत्काल आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।