लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट गंभीर नजर आ रहा है। योगी सरकार को लॉकडाउन की नसीहत देने के बाद अब हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की गम्भीर स्थिति के दौरान पंचायत चुनाव कराने के तरीके पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा है कि सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के परिणाम का अंदाजा था। इस‌के बावजूद कोई योजना नहीं बनाई गई।

कोर्ट ने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं और अध्यापकों व सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही लोक स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर पुलिस को पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया, यह ठीक नहीं है। चुनाव कराने वाले अधिकारियों को भी पता है कि लोगों को एक-दूसरे से दूर रखने का कोई तरीका नहीं है। चुनाव के फोटोग्राफ से स्पष्ट है कि कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। कई चुनाव रैलियों में लोगों ने मास्क भी नहीं पहने। ऐसे आयोजकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और कृत कार्रवाई से अवगत कराया जाए।

खंडपीठ ने कहा कि सरकार के लिए सिर्फ अर्थव्यवस्था मायने रखती है, लेकिन जिसे ऑक्सीजन की आवश्यकता है उसके लिए ब्रेड व बटर बेकार है। खाने-पीने की चीजों से भरी किराना की दुकानें या बाइक और कार से भरे शोरूम हैं, लेकिन दवा की दुकानें खाली हैं, वहां रेमडिसिवर जैसी जीवनरक्षक दवाएं नहीं मिल रही हैं तो वे दुकानें व शोरूम व्यर्थ हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रदेश में वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाओं को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि प्रयागराज व लखनऊ जैसे शहरों में ‌ही रोजाना 500 से एक हजार मरीजों को अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ रही है। अस्पतालों के सभी बेड भरे हुए हैं। इन जिलों की वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाएं 0.5 प्रतिशत आबादी की आवश्यकता हो पूरी कर सकती हैं। यदि 10 प्रतिशत आबादी भी संक्रमण की चपेट में आ गई तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन को लेकर हाईकोर्ट का आदेश, कठोर होंगे इस बार के नियम

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *