मऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बाराबंकी पुलिस ने आज पूरे मामले में काफी लंबे समय बाद मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉक्टर अलका राय को गिरफ्तार कर लिया है। अलका राय के साथ ही एसएन राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पंजाब के रोपड़ जेल से सुनवाई के लिए मुख्तार को मोहाली जेल ले जाने के लिए जिस एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया, वह यूपी के नंबर प्लेट वाली एम्बुलेंस थी। बाद में मामला तूल पकड़ा, जिसके बाद बाराबंकी पुलिस ने मामले की जांच तेज की। इसी मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉक्टर अलका राय का नाम भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर सामने आया था। वहीं अलका राय पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।