नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बता दें कि यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।
Union Public Service Commission postpones civil services preliminary examination, scheduled to be held in June, to October 10 in view of COVID situation
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2021
यूपीएससी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 27 जून 2021 को होनी थी जोकि अब परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए 24 मार्च तक आवेदन लिए गए थे।
इसे भी पढ़ें– यूपी लोक सेवा आयोग ने PCS (PRE) के साथ कई परीक्षाओं को किया स्थगित