बांदा: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद है। वहीं बांदा जेल में ही मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। वहीं मुख्तार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आऩे के बाद से ही उसके चाहने वालों की ओर से उसके स्वास्थ्य के ठीक होने के लिए तमाम दुवाएं मांगी गईं। वहीं अब ईद के ठीक पहले बांदा जेल में ही मुख्तार ने कोरोना को मात दी है। गुरुवार को मुख्तार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Gangster turned politican Mukhtar Ansari, who is lodged at Banda Jail, tests negative for COVID19, say jail officials
He had tested positive for the infection on April 26. He was asymptomatic and was kept in isolation.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2021
बता दें कि बीते दिनों मुख्तार के चिकित्सीय परीक्षण में भी कोरोना को लेकर सब सामान्य था, लेकिन ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया था। इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मऊ, आजमगढ़ और पंजाब में चल रहे केसों की सुनवाई भी चलती रही। बता दें कि मुख्तार पर कई राज्यों में 50 से अधिक नामजद अपराध दर्ज हैं। वहीं मुख्तार को आठ अप्रैल को पंजाब की रूपनगर जेल से बांदा जेल की बैरक नम्बर 15 में शिफ्ट किया गया था।
इसे भी पढ़ें- UPSC ने सिविल सर्विस प्री परीक्षा को किया स्थगित, जानें अगली तारीख