नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभी तक 18 साल से ऊपर की आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं अब बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए भी तैयारी तेज कर दी गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक हो सकती है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए भी तैयारी की जा रही है।
बता दें कि बच्चों के लिए अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनाई गई है। हालांकि इन सबके बीच डीजीसीआई ने भारत बायोटेक को 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन देने के लिए कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के लिए ट्रायल की मंजूरी दे दी है। यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। इसके लिए भारत बायोटेक 525 स्वस्थ वॉलंटियर्स के साथ यह परीक्षण करेगा।
इसे भी पढ़ें– UPSC ने सिविल सर्विस प्री परीक्षा को किया स्थगित, जानें अगली तारीख