लखनऊः कोरोना वायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अब नया कदम उठाया गया है। प्रदेश में अब जिला स्तर पर बेहतर ढंग से प्रशासनिक कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए सीनियर आईएएस अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है। इसके तहत प्रदेश में 59 सीनियर आईएएस अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है।

देखें नोडल अधिकारियों की लिस्ट

इन अफसरों की निगरानी में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण का काम किया जाएगा। साथ ही शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का जिला स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करवाना एवं जिला प्रशासन का मार्गदर्शन एवं सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि जिन जनपदों में कोविड-19 संक्रमण की दर गंभीर है और जहां मामले बढ़ रहे हैं, वहां नियंत्रण के लिए सीनियर आईएएस अफसरों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़ेंजानें, चित्रकूट जेल गैंगवार और मुख्तार गैंग से जुड़े अपराधी मेराज की हिस्ट्री

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *