लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन के अलावा एक और अहम फैसला लिया है। प्रदेश में अब ऑनलाइन कक्षाओं को दोबारा शुरू किए जाने का फैसला योगी सरकार ने लिया है। इसके लिए योगी सरकार ने 20 मई की तारीख तय की है। यानि 20 मई से उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाओं को दोबारा शुरू किया जाएगा।
Uttar Pradesh Cabinet decides to resume online classes exept for primary classes, from May 20.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2021
हालांकि योगी सरकार ने इसमें कुछ प्रतिबंध भी जारी रखा है। योगी कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक कक्षाओं को छोड़कर ही ऑनलाइन कक्षाओं का का संचालन किया जा सकेगा। वहीं अब योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश में विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी सहूलियत मिल सकेगी।
इसे भी पढ़ें– यूपी में फिर से बढ़ा लॉकडाउन, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला