लखनऊ: कोरोना से हुई मौत के बाद मृतक के आश्रितों के लिए योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि कोविड संक्रमण के कारण ड्यूटी के दौरान जिन राज्य कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को पूरा सहयोग किया जाएगा। पूरे मामले में योगी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना से मृतक के परिवार के प्रति पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सहयोग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अफसरों को आदेश देते हुए कहा है कि अनुग्रह राशि, मृतक आश्रित की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं तत्काल पूरी की जाएं। इससे जुड़ी कोई भी फाइल लंबित न हो। सीएम ने निर्देश दिया है कि मुख्य सचिव द्वारा इस सम्बंध में तत्काल आदेश जारी किए जाएं।
बता दे कि इन दिनों पंचायत चुनाव में लगाए गए राज्य कर्मचारियों की मृत्यु का मामला प्रदेश में तूल पकड़ रहा है। राज्य के शिक्षक व कर्मचारी संघों ने अफसरों पर मृत हुए शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। इसके लिए प्रदेश में प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे में योगी सरकार की ओर से की गई घोषणा का खासा असर देखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें– बांदा जेल में मुख्तार को मिली मच्छरदानी और कूलर; बेड और थेरिपी के लिए लगाई गुहार