मऊ: जिले की सदर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ दक्षिणटोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले को अब एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज में स्थानांतरित करने की मांग की गई है। विशेष लोक अभियोजक ने विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट में इसके लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
इसके बाद विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट राम अवतार प्रसाद ने मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता को अपना पक्ष रखने के लिए प्रार्थना पत्र की कॉपी उपलब्ध कराने का आदेश दिया। अब इस मामले मे सुनवाई के लिए 25 मई की तिथि नियत की गई है। अभियोजन के अनुसार, दक्षिण टोला थाने मे मुख्तार अंसारी सहित कई लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बीते कई दिनों से पूरे मामले की सुनवाई के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर कोर्ट मे पेशी भी हुई। वहीं विशेष न्यायाधीश गैंग्स्टर एक्ट राम अवतार प्रसाद ने विवेचक की ओर से पेश की गई न्यायिक अभिरक्षा की अर्जी को स्वीकार कर गैंग्स्टर एक्ट के मामले मे मुख्तार अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया।
विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि मुख्तार अंसारी मऊ जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सरकार ने ऐसे लोगों के मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट स्थापित किया है। वर्तमान में मामले की विवेचना चल रही है। ऐसे मे मुख्तार अंसारी के मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट मे स्थानांतरित कर दिया जाए। अब इस मामले में 25 मई को सुनवाई होगी।
इसे भी पढ़ें– बांदा जेल में मुख्तार को मिली मच्छरदानी और कूलर; बेड और थेरिपी के लिए लगाई गुहार