लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले अब लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर अब कोरोना की तर्ज पर ही ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज से आदेश प्रभावी करा दिया जाए।
बता दें कि अब तक यूपी में ब्लैक फंगस के 150 से अधिक मामले आ चुके हैं। इसमें लखनऊ और मेरठ जिले सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस से प्रभावित हैं। वहीं केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों को निर्देश दिया था कि ब्लैक फंगस को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश महामारी घोषित करें। केंद्र के निर्देश पर यूपी की योगी सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें– ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें राज्य, केंद्र ने दिया निर्देश