लखनऊ: प्रदेश में कई दिनों से राजनीतिक उठा-पटक के कयास लगाए जा रहे हैं। इन्हीं उठा-पटक के कयासों के बीच अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली पहुंचने की खबर मिलते ही राजनीतिक हलचल और भी तेज हो गई। दिल्ली में सीएम योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात चलती रही।
वहीं अब शुक्रवार की सुबह सीएम योगी, पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। सीएम के ताबड़तोड़ मुलाकातों के बाद एक बार फिर राजनीतिक कयासों को तेजी मिली है। वहीं एक तरफ जहां सीएम योगी ने गृह मंत्री से मुलाकात की है तो दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम मोदी से मुलाकात की है।
भाजपा नेताओं की एक के बाद एक हो रही इन मुलाकातों को यूपी की राजनीतिक हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक पार्टी के किसी नेता ने कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन इन मुलाकात का असर यूपी या केंद्र की राजनीति पर जल्द ही देखने को मिल सकता है। क्योंकि प्रदेश के राजनीतिक हलकों में लगातार संगठन में बदलाव और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज है।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार पर कसा प्रशासन का शिकंजा, मऊ में 24 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क