लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों शासन द्वारा लगातार आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने रविवार को 9 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें मिर्जापुर के एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह को वाराणसी का एसडीएम बनाया गया। पीसीएस उदयभान सिंह को एसडीएम वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है।
वहीं एसडीएम अशोक कुमार को मुजफ्फरनगर से रामपुर का एसडीएम बनाया गया है। रोशनी यादव को एसडीएम मिर्जापुर से उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी में ओएसडी बना दिया गया है। डॉ. राजेश कुमार जो अब तक एसडीएम रामपुर मैं तैनात थे, वह अब बदायूं के एसडीएम होंगे। सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ में तैनात पीसीएस अफसर राजबहादुर को मुरादाबाद का उप जिलाधिकारी बनाया गया है।
पीसीएस संतोष उपाध्याय को ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम ललितपुर बनाया गया है। पीसीएस अविनाश त्रिपाठी को एसडीएम ललितपुर से नोएडा अथॉरिटी में भेजा गया है। इसके अलावा हाथरस में तैनात उप जिलाधिकारी ठाकुर प्रसाद को हाथरस से सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़ बनाकर भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें– वीडियो: देखते ही देखते धरती में समा गई कार, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान