लखनऊ: तेज गर्मी और उमस की मार झेल रहे प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नम हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। जिसके कारण पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कहीं हल्की कहीं मध्यम व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम के प्रभाव के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई जिसमें बलिया जिले में सबसे अधिक 112 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञान के अनुसार आगामी 13 जुलाई तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी लखनऊ के कुछ हिस्सों में आज शुक्रवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर नम स्थानों पर कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बलिया जिले में गुरुवार को 112.4, गाजीपुर 44.6, गोरखपुर में 8.6, वाराणसी में 4, सुलतानपुर में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसे भी पढ़ें– नई जनसंख्या नीति लेकर आ रही है योगी सरकार, लागू होंगे यह नियम