लखनऊ: रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एटीएस ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान आतंकी संगठन अलकायदा का एक आतंकवादी भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि काकोरी थाना क्षेत्र की सीतेबिहार कॉलोनी से एक अन्य को गिरफ्तार किया गया।
The terror activities are being run from Peshawar, Quetta in Pakistan-Afghanistan border. To carry out the activities, Minhaz Ahmad and Maseeruddin, were playing a crucial role. Their accomplices in Lucknow, Kanpur were also involved: ADG Law and Order, UP pic.twitter.com/RFQ5rhbzgp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2021
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े हुए थे। ये लोग 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की योजना बना रहे थे। एटीएस को इनके पास से विस्फोटक बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में एटीएस की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित एक आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। यह संगठन उमर नामक एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन पेशावर व क्वेटा से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उमर लखनऊ में जेहादी प्रवृत्ति के लोगों को तैयार कर रहा था। वहीं मिनहाज अहमद और मुशीरुद्दीन उर्फ मुशीर इस संगठन के सदस्य हैं। ये लोग 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की योजना बना रहे थे।
इसे भी पढ़ें– यूपी में नाईट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, नया आदेश जारी