कानपुर: रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में एटीएस की छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुए अलकायदा के दो आतंकियों से पूछताछ में अब उनका कानपुर से कनेक्शन भी सामने आया है। वहीं आतंकियों का कानपुर कनेक्शन पता चलने के बाद यूपी एटीएस ने कानपुर में भी दबिश दी है। एटीएस की टीम ने शहर के बेकनगंज, चमनगंज, जाजमऊ और कानपुर रेलवे स्टेशन के साथ अन्य कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान एटीएस ने चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कानपुर से हिरासत में लिए गए चारों संदिग्धों से अब एटीएस पूछताछ कर रही है। एटीएस ने इनके पास से अहम दस्तावेज और नक्शा बरामद किया है। इनके मोबाइल में मिले नंबरों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर शहर के कई महत्वपूर्ण स्थान आतंकियों के निशाने पर थे। कानपुर में कई बार इनकी मीटिंग भी हो चुकी है। घटना को कब और कैसे अंजाम देना है, इसको लेकर भी कानपुर में मीटिंग की गई थी।

वहीं कानपुर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सभी डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। रात में ही शहर के सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इनमें अयोध्या और मथुरा जैसे धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें15 अगस्त से पहले लखनऊ को दहलाने की थी साजिश, पाकिस्तान से संचालित हो रहा था आतंकियों का नेटवर्क

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *