पटना: प्रदेश में नए मुख्यमंत्री को लेकर बना संशय अब समाप्त हो गया है. रविवार को एनडीए के विधायक दल की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि नीतीश कुमार को ही एक बार फिर बिहार का मुख्यमत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी.
आपको बता दें कि तीन चरणों में चुनाव कराए जाने के बाद 10 नबंबर को मतगणना संपन्न की गई. इसमें एनडीए को 125 सीटों के साथ जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है. वहीं रविवार की शाम को नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. सोमवार की शाम को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.