लखनऊ : कई दिनों की बारिश के बाद अचानक से बढ़ी उमस वाली गर्मी से लगभग पूरे यूपी में लोगों का हाल-बेहाल है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कई इलाकों में बूंदाबांदी के बावजूद उमस और गर्मी का असर दिखता रहेगा। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई, लेकिन दस बजते-बजते बादलों ने डेरा डाला और लगभग एक से दो घंटे तक पानी बरसता रहा।
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक अगले कुछ दिन की जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा। शनिवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम बुलेटिन के मुताबिक वीकेंड पर कई प्रदेश में बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। बूंदाबांदी और फुहारें जारी रहेंगी। कहीं-कहीं तेज बरसात भी होगी। मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक पारे के तेवर एसे ही रहेंगे। नौ अगस्त को पारे में गिरावट आने और बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच बूंदाबांदी होती रहेगी।
इसे भी पढ़ें– आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर चलेगा प्रशासन का हथौड़ा, नोटिस चस्पा