लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल किया है। बुधवार की देर रात शासन ने छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें चार डीजी रैंक और दो एडीजी रैंक के अघिकारी शामिल हैं।
बता दें कि मानवाधिकार में डीजी गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है। विश्वजीत महापात्रा के हटाए जाने के बाद से सीबी सीआईडी के डीजी का काम विजिलेंस के डीजी पीवी रामा शास्त्री देख रहे थे। डीजी जेल आनंद कुमार को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है साथ ही उन्हें जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Six senior IPS officers of DG and ADG rank transferred; Anand Kumar, DG Prisons-Admin given additional charge of the post of DG Fire Service pic.twitter.com/Yxr1dfpigm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2021
वहीं ईओडब्ल्यू के डीजी राजेंद्र पाल सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी बनाया गया है। प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सुजान वीर सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। राजेंद्र पाल सिंह उसके बाद डीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज ले लिया गया है और ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। एडीजी स्तर के जिन दो अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें भर्ती बोर्ड में एडीजी रेणुका मिश्रा को एसआईटी का एडीजी और सीबीसीआईडी में एडीजी आरके स्वर्णकार को भर्ती बोर्ड में एडीजी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में नहीं लगेगा दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन, योगी सरकार ने दिए निर्देश