मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं बाढ़ की विभीषिका के मामले में गंगा नदी सबसे प्रबल दिख रही है। खास कर पूर्वांचल के कई जिलों जैेसे बनारस, गाजीपुर और मिर्जापुर में बाढ़ से हाल-बेहाल है। इन शहरों में तो घरों तक में गंगा का पानी घुस गया है। वहीं कई घर और खेत गंगा की धारा मेें विलीन हो गए हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पक्का मकान पूरा का पूरा गंगा नदी में तैरता हुआ दिख रहा है। वीडियो में कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं कि घर लकड़ी का है तो कोई कह रहा है कि नहीं पक्का मकान है। हालांकि यह वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
इसे भी पढ़ें– ऑनलाइन शराब की बिक्री पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया फैसला