लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार देश के 152 पुलिसकर्मियों को जांच में एक्सीलेंसी के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021’ से नवाजा जाएगा। इस पदक के लिए उत्तर प्रदेश के 10 पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को अपने बेहतरीन कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। बता दें कि एक्सीलेंस विवेचना के लिए गृहमंत्री के पदक की स्थापना 2018 में की गई थी। इसमें आपराधिक मामलों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को ध्यान में रखकर अपराधी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विवेचना अफसर को सम्मानित किया जाता है।

यूपी के चयनित दस पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं- 

  • इंस्पेक्टर नीता रानी
  • इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह
  • इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र
  • इंस्पेक्टर अशोक कुमार
  • इंस्पेक्टर संजय नाथ तिवारी
  • इंस्पेक्टर अरुण कुमार पाठक
  • इंस्पेक्टर राम प्रकाश यादव
  • सब-इंस्पेक्टर घनश्याम शुक्ल
  • सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार
  • ACP श्वेता श्रीवास्तव

वहीं यूपी के इन 10 पुलिसकर्मियों के अलावा CBI के 15, मध्य प्रदेश पुलिस के 11, महाराष्ट्र पुलिस के 11, केरल पुलिस के 9, राजस्थान पुलिस के 9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार पुलिस के 7, गुजरात पुलिस के 6, कर्नाटक पुलिस के 6 और दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को इस पुरष्कार के लिए चयनित किया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें– कुदरत का कहर : भूस्खलन से बंद हुआ नदी का रास्ता, कई गांव डूबे, देखें वीडियो

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *