लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अतिसंवेदनशील जिलों में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की 12 नई इकाइयों की स्थापना की मंजूरी दी है। मंगलवार को देवबंद समेत ATS की 12 इकाइयों की नींव रखने की संस्तुति करते हुए आदेश जारी किए हैं। साथ ही एटीएस को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव मांगा है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अतिसंवेदनशील दस जिलों मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट), आजमगढ़ (निकट एयरपोर्ट), कानपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और सहारनपुर के देवबंद में ATS कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, कमांडो सेंटर की स्थापना के लिए यूपी सरकार ने संबंधित जिलों में भूमि का आवंटन कर दिया है। कुछ चुनिंदा अफसरों को भी जिलों में तैनात कर दिया गया है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर का दावा है कि इंजीनियर और आर्किटेक्ट भूमि का नक्शा तैयार कर भवनों के निर्माण का काम जल्द शुरू कर देंगे। इसके साथ ही वाराणसी और झांसी में भी ATS कंमाडो सेंटर की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
इसे भी पढ़ें– बांदा जेल में मुख्तार की हत्या के लिए दी गई 5 करोड़ की सुपारी! मुख्तार ने कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार