लखनऊ: यूपी और बिहार सहित पूरे देश में छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 18 नबंबर से शुरू होने वाला छठ पर्व की 21 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. इस बार 18 नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी. वहीं अगले दिन 19 नवंबर को खरना का दिन होगा. इसके बाद 20 नवंबर को सांझ का अर्घ दिया जाएगा, जबकि अगले दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाएगा.
सूर्य उपासना का पर्व छठ दीपावली के छठें दिन मनाया जाता है. छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है. यह पर्व चार दिन तक चलता है. छठ पर्व पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. इसे स्त्री और पुरुष समान रूप से मनाते हैं.