लखनऊ : बसपा सुप्रीमों ने शुक्रवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी का टिकट काट कर भीम राजभर को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। वहीं अब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है। एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली कहा है कि उनकी पार्टी मुख़्तार अंसारी को पार्टी में लेने के लिए तैयार है और अगर मुख़्तार चाहेंगे तो उन्हें टिकट भी दिया जाएगा। उनका कहना है कि मुख्तार यूपी में जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

वहीं शौकत अली ने आगे कहा कि जब तक कोई सज़ायाफ्ता न हो जाये, वो दोषी नहीं है। चाहे वो अतीक अहमद हों या मुख्तार अंसारी, ये विचाराधीन लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी मुसलमान शोषित वंचित समाज का हिस्सा हैं जिनपर गलत तरीके से कार्रवाई हो रही है।

वहीं शौकत अली ने मायावती से भी सवाल करते हुए कहा कि घोसी सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय पर रेप का मामला दर्ज है, वो क्यों मायावती को दूध के धुले लगते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और बसपा आपस में मिले हुए हैं और एआईएमआईएम से बौखलाए हुए हैं, इसीलिए ओवैसी पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद को लेकर ओवैसी ने कोई ऐसी बात नहीं कही जिससे वैमनस्यता फैले, इसलिए झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें– मायावती ने मुख्तार से किया किनारा, मऊ सीट से प्रत्याशी का किया ऐलान

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *