मेरठ : राष्ट्रीय गोसेवा संघ की जिलाध्यक्ष तानिया वर्मा एवं जीवनदान फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू शर्मा की ओर से मेरठ में निशुल्क फुल बॉडी चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन चटोरी मार्केट सेक्टर 2 शास्त्री नगर मेरठ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर मौजूद रहे। कार्यक्रम की आयोजक तानिया जी ने बताया कि साल में दो बार चेकअप कराना जरूरी होता है।
डॉक्टर साक्षी ने अपनी डॉक्टर की टीम के साथ सभी का चैकअप किया। तानिया वर्मा जी ने नगर वासियों के लिए यह आयोजन इसलिए रखा क्योंकि स्वास्थ्य ही मनुष्य का पहला धन है। वहीं कोविड-19 को देखते हुए हमें अपने शरीर का ध्यान रखना आवश्यक है। कार्यक्रम में सानू, चित्रांश, अनमोल, शुभम, अभिषेक, राहुल व अमित सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें– कोविड पॉजिटिव होने पर 30 दिन के अंदर हुई मौत को माना जाएगा कोरोना से हुई मौत, गाइडलाइन जारी