एटा : जिले में पंचायत सहायकों की भर्ती में हो रही देरी और मिल रहीं खामियों को लेकर चार ब्लॉक के बीडीओ पर शिकंजा कस दिया गया है। यहां चार बीडीओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बता दें कि अभी तक इन ब्लॉकों से पत्रावलियां तैयार होकर जिला मुख्यालय पर नहीं आ सकी हैं।
एटा जनपद के आठों ब्लॉकों में 575 पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति होनी है। यह नियुक्तियां 10 सितंबर तक करने का लक्ष्य था। अभी तक आठों ब्लॉकों में इन नियुक्तियों का काम पूरा नहीं हो सका है। ब्लॉक शीतलपुर, जलेसर, जैथरा और मारहरा के बीडीओ ने अभी तक आवेदनों को तैयार कर अभी तक भेजा नहीं गया है। आवेदन पत्रों की जांच के दौरान भी खामियां मिल रही है। ऐसे में इस नियुक्ति पर रोक लगा दी गई।
इसे भी पढ़ें– वाराणसी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर