लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को बैठक के दौरान देवबंद के बाद अब मऊ में भी एटीएस सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने एटीएस की 12 इकाइयों की स्थापना की संस्तुति की थी। साथ ही एटीएस को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया था। इस दौरान ये बताया गया था कि एटीएस को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा और कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के संवेदनशील 10 जिलों में एटीएस की ईकाई स्थापित करने की बात पहले सामने आई थी। इनमें मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट), आजमगढ़ (निकट एयरपोर्ट), कानपुर, सोनभद्र, मीरजापुर और सहारनपुर के देवबंद में एटीएस इकाई/कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाना था। अब इनमें मऊ का नाम भी जुड़ गया है।
मऊ में एटीएस की ईकाई स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित हो गई है और भवनों के निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा वाराणसी और झांसी में एटीएस इकाई की स्थापना के लिए जल्द ही भूमि आवंटन होने की संभावना है। शासन के निर्देशानुसार एटीएस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच और श्रावस्ती में एटीएस की नई फील्ड यूनिट स्थापित की जा चुकी है। यहां पर काम भी सुचारू रूप से चल रहा है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट