वाराणसी : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी के 150 विधायक और नेता उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के उत्पीड़न से परेशान ये नेता चुनाव से पहले सुभासपा में शामिल होंगे। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी का चुनाव में ऐसा हश्र होगा कि चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पास नेता ही नहीं बचेंगे। राजभर ने बीजेपी को देश की सबसे बढ़ी झूठी और भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए संकल्पित हैं। इतना ही नहीं राजभर ने योगी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को भी झूठ का पुलिंदा बताया।

रविवार को वाराणसी के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में साढ़े चार साल में झूठ का विकास खूब हुआ है। पिछड़ों, दलितों और वंचितों का अधिकार व आरक्षण लूटने का काम तेजी से हुआ है। भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का विकास हुआ है। महिला अपराध का विकास तेजी से हुआ है। ना सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट लागू कर पाए, ना स्नातकोत्तर तक निशुल्क शिक्षा दे पाए। उन्होंने कहा कि ‘महंगी शिक्षा, महंगी बिजली, महंगा राशन, महंगा पेट्रोल/डीजल, महंगा गैस सिलेंडर, सरसो तेल और दूध ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यही तो डबल ईंजन की सरकार में तेजी से विकास हुआ है। इतना विकास होने के बाद अगर अब्बाजान का रट लगाना पड़े तो समझ जाना चाहिए, इनके विकास सिर्फ विज्ञापन में हुए है।

वहीं ओमप्रकाश राजभर ने महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की तरह नरेंद्र मोदी को भी चूड़ियां भेंट करें। राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी को ठग करार दिया था। राजभर ने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर की जमीनों के नाम पर भी लोगों को ठगा है।

इसे भी पढ़ें– यूपी में शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *