प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नरेंद्र गिरी का शव फंदे से लटाकता हुआ मिला है। बता दें कि कि बीते कुछ महीने पहले अपने शिष्य आनंद गिरी के चलते नरेंद्र गिरी विवादों के कारण चर्चा में रहे थे।
दरअसल, स्वामी आनंद गिरी पर परिवार से संबंध रखने और मठ और मंदिर के धन के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई हुई थी। अखाड़े, मठ और मंदिर से निष्कासित किए जाने के बाद आनंद गिरी ने अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरी के खिलाफ कई बयान दिए थे। उनके खिलाफ कई आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने इस मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई थी। हालांकि, गुरु पूर्णिमा के दिन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और आंनद गिरी के बीच का विवाद खत्म हो गया था।
इसे भी पढ़ें– नवरात्र, दशहरा और चेहल्लुम को लेकर योगी सरकार ने जारी किए निर्देश