लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी को सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘प्रमोशन’ कर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि भाजपा को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 140 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। मंगलवार को एक सामचार चैनल के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि ‘भाजपा का हारा हुआ उम्मीदवार भी जीत का प्रमाण पत्र लेकर जाएगा, क्योंकि मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं है।’

बता दें कि तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन के एक प्रमुख नेता टिकैत ने इस बात को जोर देकर कहा, ‘हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ टिकैत ने पूर्व में भूमि अधिग्रहण कानून के विरूद्ध मुहिम चलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना भी की। किसान नेता ने दावा किया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही अपने पद से हट जाएंगे और वह राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा, ‘योगी जी का प्रमोशन होना चाहिए, वह पीएम बन जाएं।’

दरअसल, अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से भाजपा को 312 और उसे सहयोगी दलों को कुल 13 सीटें मिली थीं। टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर विपक्ष के वोटों में बिखराव का आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी ‘पैकेज’ पर हैं और उत्तर प्रदेश में ‘विपक्ष के वोटों में बिखराव करने आए हैं।’

इसे भी पढ़ें– महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आधा दर्जन से अधिक लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *