लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की कई कंपनियां तैनात हैं। इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है। रविवार देर रात प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंची और उन्हें रास्ते में रोका गया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को यूपी सरकार ने लखनऊ आने की इजाजत नहीं दी है। यूपी सरकार ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट अथॉरिटी को लेटर लिखकर कहा है कि इन नेताओं को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न दी जाए।
UP Additional Chief Secretary Awanish Awasthi asks Lucknow airport not to allow Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel & Punjab Deputy CM Sukhjinder S Randhawa to land at the airport
Baghel & Randhawa have announced to visit Lakhimpur Kheri today, where 8 people died in clashes pic.twitter.com/KEdDZOHyLD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2021