लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की कई कंपनियां तैनात हैं। इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है। रविवार देर रात प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंची और उन्हें रास्ते में रोका गया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को यूपी सरकार ने लखनऊ आने की इजाजत नहीं दी है। यूपी सरकार ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट अथॉरिटी को लेटर लिखकर कहा है कि इन नेताओं को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न दी जाए।

वहीं उन्हें लखनऊ आने की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने कहा है कि लखीमपुर में जिस प्रकार किसानों को रौंदा गया, ये उनकी मानसिकता है कि वो बता रहे हैं कि हमारा विरोध करोगे तो हम इसी प्रकार से कुचल देंगे। ये मानसिकता पूरे देश के लिए खतरनाक है, इससे पूरा देश आंदोलित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कल रात ही लखीमपुर के लिए निकल गईं और उन्हें सीतापुर में हिरासत में लिया गया। मेरा भी कार्यक्रम बना (वहां जाने का), लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार प्लेन नहीं उतरने दे रही है। धारा 144 तो लखीमपुर में लगी है, लखनऊ में उतरने क्यों नहीं दिया जा रहा?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर खीरी में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में आना था। उनके पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे अशीष मिश्रा और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं। इससे बाद गुस्साए किसानों ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हिंसा की खबर के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना लखीमपुर दौरा रद्द कर दिया था।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *