गाजीपुरः जिले के फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग की पटरी से एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। गाजीपुर के फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग और गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के बीच मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी आरएमसी शंटिंग में जा रही थी। इसी बीच उसका डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बे को अलग कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। करीब एक घंटे बाद रेलवे क्रॉसिंग खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

शनिवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे बलिया की तरफ से आरएमसी मालगाड़ी आई। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में पीएफ नंबर 3 व 4 के मध्य गिट्टी से भरी मालगाड़ी आरएमसी शंटिंग के दौरान इलेक्ट्रिक पोल के पास इंजन से 16वां वैगन प्लेटफार्म से कुछ दूर पहले ही बेपटरी हो गया।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी का बूम टूट गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। हालांकि किसी भी तरह के अनहोनी की ख़बर नहीं आई है। हादसे की जानकारी होते ही गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक रामायन यादव समेत जीआरपी और आरपीएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंच गयी।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक क्रैंक और क्लैंप कर मालगाड़ी को हटाया जाएगा। इस दौरान फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लगा रहा, जहां पर ये हादसा हुआ है वो रेलवे लाइन वाराणसी से बलिया होते हुए छपरा के लिए जाती है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *