इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर चुके इंदौर को इस बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब मिल गया है। दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिला है। इसके अलावा 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी इंदौर नगर निगम ने अपने नाम किया है।

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में इंदौर शहर को इस बार 3 पुरस्कार मिले हैं। इसके अलावा सफाई मित्र इंदिराबाई आदिवाल को भी सम्मानित किया गया। इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड कार्यक्रम को देखने 10 स्थानों पर एलसीडी स्क्रीन लगाई गई। राजबाड़ा पर सफाई मित्र बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में निगम अधिकारी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेंइन ट्रेनों में नहीं खा सकेंगे नॉनवेज, रेलवे का बड़ा फैसला

अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद सभी ने आतिशबाजी की और केक काटकर खुशी मनाई। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बनाई गई फिल्मों और गाने को प्रदर्शित किया गया। मध्य प्रदेश को इस साल 35 पुरस्कार प्रदान किए गए।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *