अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। शनिवार को गुजरात के जामनगर में एक व्यक्ति ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा था। वह 28 नवंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जामनगर गया था। उसके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि उसके जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के जरिये हुई है। इसके साथ ही गुजरात में ओमिक्रॉन को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें– ओमिक्रॉन को लेकर यूपी में जारी हुई गाइडलाइन, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इससे पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। दोनों संक्रमित पुरुष हैं और उनकी उम्र 66 व 46 साल है। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों का पता चलने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक की परीक्षण रिपोर्ट की जांच का आदेश दिया, जिससे उसे देश छोड़ने की अनुमति मिली। कम से कम 10 दक्षिण अफ्रीकी यात्रियों के बेंगलुरु पहुंचने के बाद लापता होने संबंधी खबरों के बीच सरकार ने अधिकारियों से मामले पर गौर करने, उन लोगों का तुरंत पता लगाने और जांच करने का निर्देश दिया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।