मऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ स्थित आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। यह छापेमारी अभियान शनिवार की सुबह ही शुरू की गई है। वहीं दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक छापेमारी चल रही है। राजीव राय के घर पर छापेमारी की सूचना के बाद उनके आवास के बाहर काफी मात्रा में सपा कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है।
भीड़ को देखते हुए राजीव राय के आवास के बाहर भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं छापेमारी को देखते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। बता दें कि सपा नेता राजीव राय के मऊ स्थित आवास पर सुबह सात बजे ही वाराणसी की इनकम टैक्स की टीम पहुंची और तभी से यह कार्रवाई जारी है। इस दौरान राजीव राय को उनके घर में नज़र बन्द किया गया है।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार के करीबी ठेकेदार की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर
वहीं छापेमारी की कार्रवाई को लेकर उनके घर के बाहर मौजूद समर्थकों का कहना है कि बीजेपी के कहने पर यह कार्रवाई की जा रही है। समर्थकों का कहना है कि राजीव राय द्वारा लगातार बीजेपी की पोल खोलने पर बीजेपी द्वारा यह कार्रवाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नेताओं के दबाव में आकर यह कार्रवाई कर रहे हैं।