लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ शनिवार की सुबह से ही आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। इनमें अखिलेश सिंह के करीबी मनोज यादव के घर पर भी आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय, सपा सुप्रीमो के निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
बता दें कि वाराणसी से आए आयकर विभाग के दल ने आज सुबह लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के करीबी माने जाने वाले लोगों के घर पर छापेमार कार्रवाई की। राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के गोमती नगर के विशाल खंड–2 में स्थित आवास छापा पड़ा है। इसके साथ ही मऊ में राजीव राय के सहादतपुरा स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है।
इसे भी पढ़ें– मऊ : सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, जुटे कार्यकर्ता
मऊ में सपा नेता राजीव राय ने कहा ये इनकम टैक्स के लोग हैं, हमारे हर जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। यहां तक कि मेरे बैंगलुरु वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक द्वेष की भावना से यह कार्रवाई कराई जा रही है, लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नहीं हैं हम लोगों की ऐसे ही मदद करेंगे।
उ.प्र.: आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची है।
राजीव राय ने कहा, "आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया।" pic.twitter.com/PB2GOe897M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2021
इसके साथ ही आयकर विभाग के अधिकारी मनोज यादव के ठिकानों पर भी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के साथ 12 गाड़ियों का काफिला था। पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सदस्यों से पूछताछ जारी है। साथ ही प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर भी सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है।