नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर की हवा में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग की बैठक में राजधानी में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ पर लगी रोक आज से हटा ली जाएगी। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों की एंट्री से भी बंदिश हटा दी गई है। आयोग ने अपनी बैठक में दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता के कुछ दिनों से आ रहे बेहतर आंकड़ों को देखते हुए यह फैसला लिया है।
Considering the improvement in air quality and meteorological forecasts, @CAQM_official allows the resumption of C&D activities in NCR and also the entry of trucks into Delhi with immediate effect. pic.twitter.com/aue6XayfdO
— MoEF&CC (@moefcc) December 20, 2021
बता दें कि पिछले तीन दिनों में एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए आयोग निर्माण क्षेत्र में प्रतिबंधों को लेकर ढील दे रहा है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहने के लिए कहा था।
इसे भी पढ़ें– यूपी चुनाव : आम आदमी पार्टी ने घोषित की 30 प्रत्याशियों/विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट
हालांकि, सार्वजनिक उपयोगिताओं, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डों और आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, राजमार्ग, सड़कों, फ्लाईओवर, बिजली और पाइपलाइनों से संबंधित परियोजनाओं को छूट दी गई थी। वहीं, कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से शारीरिक कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।