मऊ : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मऊ में ‘जन विश्वास यात्रा’ निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार आनी तय है। गरीबों का, पिछड़ों का, दलितों का समर्थन है। भाजपा के साथ समाज के सभी वर्ग एकजुट हैं।” यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ईमानदार सोच और दमदार काम की बदौलत बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 प्लस सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ”हमारे योगी आदित्यनाथ जी उतर प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी हैं, क्यूंकि उन्होंने सदैव ग़रीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के हित और अधिकारों के लिए काम किया है। लेकिन, अखिलेश जी के लिए योगी जी अनुपयोगी हैं। क्योंकि उन्होंने गुंडागर्दी करने वाले मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद को जेल में डाल दिया, क्योंकि योगी जी ने गरीबों की जमीन और नौकरी हड़पने वाले आजम खान को जेल में डाल दिया।”
धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि ”पहले की सरकार, चंद लोगों की सरकार थी। क्यूँकि, उन्हें बिचौलिये पसंद थे, उन्हें, दहशतगर्द पसंद थे, उन्हें, गुंडे और माफिया पसंद थे। लेकिन, मोदी जी-योगी जी की सरकार गरीबों, वंचितों, दलितों, महिलाओं, युवाओं को केंद्र में रखकर काम करने वाली सरकार है।”
इसे भी पढ़ें– 50 से अधिक बेड वाले अस्पतालों में लगाएं ऑक्सीजन प्लांट, जिलाधिकारी ने प्राइवेट डॉक्टरों को दिए निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ”भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के लोगों के जन-धन खाते में सीधे पैसे भेजे, पक्का घर बनाने के लिए पैसा दिया। बिजली, गैस कनेक्शन, मुफ़्त अनाज दिया, आयुष्मान से स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच दिया। मोदी जी-योगी जी ने स्वाभिमान से जीवन यापन करने का पैकेज दिया।”
उन्होंने कहा कि जब कोरोना के समय प्रदेश के लोग विपत्ति में थे, तो दिल्ली और यूपी के महलों में रहने वाले लोग अपने घरों से भी नहीं निकले। प्रदेश वासियों की मदद के लिए केवल भाजपा की सरकार निकली। पीएम मोदी ने देश और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को सम्भाला। लोगों को भोजन मिले, रोजगार मिले, इसकी चिंता की।
जनता ने चुनी डबल इंजन की सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनी है। जिसने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाया, जिसने विपत्ति में सबकी रोजी और रोटी की चिंता की। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास अर्जित कर 24 करोड़ प्रदेशवासियों की सेवा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हम अपने काम के आधार पर जनता के बीच में आये हैं, लोगों का उत्साह बता रहा है कि जनता का भरोसा भाजपा पर कायम है। जनता के आशीर्वाद से हम विधानसभा चुनावों में योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की 300 प्लस सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
लोक कल्याणकारी है सरकार
वहीं इस मौक पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार पिछड़ों के प्रति संवेदनशील सरकार है। इस सरकार के आने के बाद गरीबों में उत्साह और आशा का संचार हुआ है, गरीब अब सम्मान से जी रहा है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हमारी सरकार लोक कल्याणकारी सरकार है, भारतीय जनता पार्टी आम आदमी की सरकार है जो बिना किसी भेदभाव के सबके लिए सोचती है। भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के सम्मान में विश्विद्यालय खोलकर हमारा सम्मान बढ़ाया है।
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता और गवाह के आत्मदाह मामले में सांसद अतुल राय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर वर्ग सुखी है, न तो अब प्रदेश में गुंडा राज है और नही भाई भतीजा वाली सरकार है। हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। यह सरकार गरीबों के हित में लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने तथा संचालन जिले के प्रभारी सहजानंद राय ने किया। मंच से कार्यक्रम को यात्रा के संयोजक हरीश द्विवेदी, जय प्रकाश निषाद, डा0धर्मेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, श्रीराम सोनकर, विजय राजभर ने भी संबोधित किया।